दिन के हिसाब से रंगों का महत्व और उसके पीछे के ज्ञात, अज्ञात कारण

सोमवार – सोमवार को हलके रंग के कपड़े पहनना चाहिए, सफ़ेद, आसमानी, हल्का गुलाबी. इसके पीछे जो कारण बताया जाता है वह यह कि सोमवार चन्द्र देव का दिन होता है जो शीतलता प्रदान करते हैं.
मंगलवार – मंगलवार को भगवा, संतरा, संतरा-पीला, सिंदूरी-संतरा और लाल रंग पहनना शुभ और ऊर्जादायी होता है.
बुध – हरा और तोतिया
गुरु – गुरूवार को पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. गुरुवार सोने और तांबे जैसी पीले रंग के धातुओं से जुड़ा है, ऐसे में यदि आप पीले रंग के कपड़े और धातु पहनते हैं तो आपको विशेष लाभ होगा.
शुक्र – यह दिन सभी रंगों का मिक्स या प्रिंटेड कपड़ों का होता है। इस दिन विशेष रूप से गुलाबी के सारे शेड्स, रंगबिरंगे फ्लोरल प्रिंटेड परिधान और लाल रंग के परिधान पहने जा सकते हैं।
शनि – नीला, आसमानी, काला
रवि – नारंगी और लाल रंग पहनना शुभ होता है.
और ये सब बातें तो हम सनातन काल से मानते, जानते और पालन करते आए हैं, ऐसा क्या हुआ कि अब लोग उसके पीछे वैज्ञानिक कारण खोजने लगे? ऐसा क्या हुआ कि सनातन जीवन शैली बोलो तो अंधविश्वास और रूढ़िवादी ढकोसले कहा जाता है और यही बातें विदेश में कोई रिसर्च करके दे दे तो उसे पुरस्कार मिल जाता है? किसने बोया इस अविश्वास का बीज??
वीडियो देखिये, मनन कीजिये, सही लगे तो औरों को भी शेयर कीजिये.